OPPO F23 Pro 5G मिड-रेंज फोन 15 मई को भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

0
210

नई दिल्ली। ओप्पो भारत में एफ सीरीज का नया स्मार्टफोन OPPO F23 Pro 5G को 15 मई को लांच करने जा रहा है। टिपस्टर मुकुल शर्मा ने बताया है कि OPPO अगले महीने F-सीरीज के अगले फोन के रूप में F23 Pro 5G को लॉन्च करेगा।

भारत में कीमत: OPPO F23 Pro 5G की भारत में कीमत लगभग 25,000 रुपये या 26,000 रुपये होगी । स्मार्टफोन एक से अधिक वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है।

संभावित फीचर्स
डिस्प्ले: OPPO F23 Pro 5G में 580 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.72 इंच का डिस्प्ले होगा। इसमें AMOLED स्क्रीन नहीं होगी, इसलिए हम स्मार्टफोन पर LCD की उम्मीद कर सकते हैं।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन हुड के तहत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। यह वही चिपसेट है जो OnePlus Nord CE Lite 3 5G में आता है।

कैमरा: इस फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 64MP प्राइमरी सेंसर और 40x माइक्रोस्कोप लेंस सहित दो 2MP कैमरे शामिल होंगे। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा होगा।

बैटरी: OPPO F23 Pro 5G में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।