महिंद्रा XUV400 SUV 8 सितंबर को होगी भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

0
286

नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी 400 को 8 सितंबर के दिन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। नया मॉडल SsangYong के X100 प्लेटफॉर्म के संशोधित वेरिएंट पर आधारित होगा जो बिल्कुल XUV300 के जैसा लुक देगा।

इसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी, जो इसे सब-4 मीटर XUV300 से बड़ा बनाती है। वहीं इसकी टक्कर Tata Nexon EV Max और MG ZS EV है। Mahindra XUV400 के ADAS तकनीक सहित कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आ सकती है।

हुंडई वेन्यू एन-लाइन: हुंडई भारतीय बाजार में 6 सितंबर, 2022 में अपनी वेन्यू एन-लाइन को लॉन्च करने वाली है। अगर आप अपने लिए इस कार को खरीदना चाहते है तो आप मात्र 21,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक करा सकते है। इस एसयूवी में एन लाइन के साथ इसमें एक डार्क क्रोम ग्रिल, बंपर पर रेड हाइलाइट्स, फेंडर, साइड सिल और रूफ रेल्स, रेड ब्रांडिंग के साथ एक ही एक नया डायमंड कट आर 16 एलॉय व्हील, एक स्पोर्टी टेलगेट स्पॉइलर, साइड फेंडर पर एन लाइन मॉनीकर और टेलगेट, और रेड ब्रेक कैलिपर्स शामिल है। केबिन के अंदर इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलता है।

न्यू सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस: भारतीय बाजार में 7 सितंबर, 2022 को नई C5 एयरक्रॉस फेसलिफ्ट लॉन्च होगी। नए मॉडल में कॉस्मेटिक डिजाइन के बदलाव के साथ अपग्रेडेड इंटीरियर आएगा। वहीं इसका मुकाबला Hyundai Tucson, VW Tiguan और Skoda Kushaq से होगा। ये 177 bhp, 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी। इसके केबिन के अंदर 10 इंच के बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, संशोधित सेंट्रल कंसोल और टच-आधारित स्विचगियर्स भी हो सकते है।

महिंद्रा एक्सयूवी 400: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एक्सयूवी 400 मॉडल SsangYong के X100 प्लेटफॉर्म के संशोधित वेरिएंट पर आधारित होगा, जो बिल्कुल XUV300 के जैसा लुक देगा। इसकी लंबाई 4.2 मीटर होगी, जो इसे सब-4 मीटर XUV300 से बड़ा बनाती है। वहीं इसकी टक्कर Tata Nexon EV Max और MG ZS EV है। Mahindra XUV400 के ADAS तकनीक सहित कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आ सकती है।