2023 BMW S1000R बाइक कल होगी लॉन्च, जानें इसकी खासियत

0
339

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में बीएमडब्ल्यू मोटरराड भी अपनी नई बाइक 2023 BMW S1000RR Bike को बाजार में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने एक अपकमिंग बाइक का एक टीजर जारी किया है, जिससे कल पर्दा उठने वाला है।

इंजन: बीएमडबल्यू S1000RR बाइक में 999cc के इनलाइन-चार सिलेंडर मोटर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि मौजूदा मॉडल में भी देखा गया है। हालांकि, इसके पावर को 2.5bhp बढ़ाने की बात कही गई है। इस तरह 2023 बीएमडब्ल्यू S1000RR मॉडल 206bhp की पावर के साथ आ सकता है। वहीं, वर्तमान मॉडल 204bhp पावर का उत्पादन करता है।

फीचर्स: नई BMW S1000RR बाइक में ट्रैक-फोकस्ड बिल्ड, स्प्लिट एलईडी हेडलाइट्स, कॉम्पैक्ट और एरोडायनामिक बॉडीवर्क के अलावा, साइड पैनल पर पिछली पीढ़ी के मॉडल से लिया गया शार्क गिल देखने को मिल सकता है। टीज़र इमेज में सिल्हूट के किनारों पर विंगलेट भी दिखाई देते हैं, जबकि बीएमडब्ल्यू इसे M1000RR स्पोर्ट्स के विंगलेट्स से लैस कर सकती है।

कीमत: BMW S1000RR को 1.5 लाख रुपये की रेंज में भारत में लाया जा सकता है। फिलहाल कंपनी इसके फीचर्स को 29 सितंबर को पेश कर रही है। वहीं, इसे कब लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी के लिए फिलहाल इंतजर करना होगा।