हरे निशान पर खुला बाजार, निफ्टी 19,300 के पार, सेंसेक्स 64,533 पर

0
76

मुंबई। Stock Market Opened: मंगलवार को दशहरे की छुट्टी के बाद बुधवार की सुबह जब शेयर बाजार खुला तो हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 140 अंकों की बढ़त दिखी वहीं निफ्टी भी 19300 के पार करोबार करता दिखा।

हालांकि बाजार खुलने के कुछ ही मिनटों में शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्सों पर दबाव बढ़ता दिखा और ये लाल निशान की ओर लौट गए। नौ बजकर 27 मिनट पर सेंसेक्स 62.33 (0.09%) अंकों की गिरावट के साथ 64,533.54 जबकि निफ्टी 15.35 (0.08%) अंक फिसल कर 19,269.60 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले सात पैसे की बढ़त के साथ 83.09 के स्तर पर पहुंच गया।

चार दिन से जारी थी गिरावट
बता दें कि सोमवार को शेयर बाजारों में गिरावट का लगातार चौथा सत्र रहा था। इन चार सत्रों में सेंसेक्स 1,925 अंक गिरकर 65,000 अंक से नीचे आ चुका था। वहीं निफ्टी लगभग 530 अंक टूट चुका था। एक्सपर्टस के मुताबिक, पश्चिम एशिया में तनाव गहराने से बिकवाली का दबाव बना था। इस दौरान निवेशकों ने अपने शेयर बेचने शुरू कर दिए थे। इसकी वजह से पिछले चार सत्रों में मानक सूचकांकों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था।

इन शेयरों में सबसे ज्यादा कमजोरी
सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट में प्रमुख रूप से गिरावट रही थी। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। व्यापक बाजार में बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 4.18 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। मिडकैप को भी 2.51 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा था।