9 दिवसीय बाल संस्कार शिविर में स्कूली बच्चों ने सीखे कई रचनात्मक कार्य

0
11

कोटा। भारत विकास परिषद मां पन्नाधाय शाखा का 9 दिवसीय बाल संस्कार शिविर तारे जमीन पर सोमवार को विद्यालय में संपन्न हुआ। शाखा अध्यक्ष कविता शर्मा ने बताया की समापन समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय संस्कार मंत्री किशन पाठक, अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष रवि विजय तथा विशिष्ठ अतिथि अरविंद गर्ग प्रांतीय वित्त सचिव तथा प्रांतीय महिला प्रमुख सुनीता जोली गोयल रही।

सचिव प्रीति भटनागर ने बताया की नौ दिवसीय शिविर में कोषाध्यक्ष रश्मि गुप्ता, भारती अग्रवाल, लीना शर्मा, रचना तोमर, अंजलि जैसवाल, नंदिनी, लावण्या द्वारा बच्चों को क्राफ्ट आइटम्स, ड्राइंग, मंत्रोच्चार, फेविक्रिल फोटो फ्रेम, लिप्पिन आर्ट, सेल्फ डिफेंस, डांस आदि सिखाया गया।

इस अवसर पर किशन पाठक ने कहा की बचपन में दिये गये संस्कारों से ही बच्चे देश निर्माण में अहम भूमिका निर्वहन करेंगे। रवि विजय ने कहा कि ये संस्कार शिविर आज की आवश्यकता है।

विद्यालय संयोजिका ऊषा बाफना ने शाखा के प्रयासों की सराहना की। उमा शर्मा द्वारा बच्चों के बैठने के लिए दो सीमेंटेड बेंचेस बनवाने की घोषणा की। सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले बालक-बालिकाओं तथा अध्यापिका ज्योति सविता को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति जैन, सुमन खंडेलवाल, स्मिता ठाकर, शुभा गुप्ता, पुष्पा बिलोटिया ,मेघा शर्मा, गायत्री खंडेलवाल, ज्योति शर्मा, आरती शर्मा, शुभा शर्मा, चंचल शर्मा, भारती जैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।