नई दिल्ली। शाओमी की तरफ से फाइनली Xiaomi 14 सीरीज लॉन्च का ऐलान कर दिया गया है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Xiaomi 14 सीरीज के स्मार्टफोन को 26 अक्टूबर की शाम 7 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह लॉन्च इवेंट चीन के बीजिंग शहर में होगा। ऐसा माना जा रहा है कि चीन के बाद Xiaomi 14 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन
Xiaomi 14 सीरीज के स्मार्टफोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर सपोर्ट दिया जा सकता है, जिसका ऐलान 24 अक्टूबर की समिट में किया गया था। यह सबसे लेटेस्ट चिपसेट होगी। ऐसे में फोन से दमदार परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है। Xiaomi की तरफ से पहले ही कंफर्म कर दिया गया था कि Xiaomi 14 सीरीज में Leica Summilux लेंस दिया जा सकता है। यह पहला मौका होगा, जब शाओमी अपने स्मार्टफोन में Leica Summilux लेंस का इस्तेमाल करेगा।
दो स्मार्टफोन की होगी लॉन्चिंग
Xiaomi की तरफ से दो स्मार्टफोन शाओमी 14 और शाओमी 14 प्रो को लॉन्च किया जा सकता है। फोन में फ्लैट डिस्प्ले के साथ कर्व्ड एज डिजाइन दी जाएगी। फोन क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इससे पहले लॉन्च Xiaomi 13 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया था। Xiaomi 14 स्मार्टफोन को 16GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में HyperOS का सपोर्ट दिया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले तक शाओमी स्मार्टफोन में MIUI सपोर्ट दिया जा सकता है।