सोना 320 रुपये सस्ता, चांदी हुई महंगी, जानिए आज के दाम

586

नई दिल्ली/कोटा । गुरुवार के कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार में सोना 320 रुपये गिरकर 32,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। सोने की कीमतों में इस गिरावट की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग रही है। वहीं वैश्विक स्तर पर भी सोना कमजोर हुआ है।

वहीं सोने के उलट चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिला है। आज के कारोबार में चांदी 250 रुपये उछलकर 38,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमतों में इस उछाल की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है।

ट्रेडर्स का मानना है कि कमजोर वैश्विक संकेतों के अलावा ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग ने सोने की कीमतों पर असर डाला है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 320 रुपये गिरकर क्रमश: 32,220 रुपये और 32,070 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है। हालांकि गिन्नी के भाव 25,000 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,245 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.71 डॉलर प्रति औंस रही है। वहीं तैयार चांदी भी 250 रुपये उछलकर 38,800 रुपये प्रतिकिलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई, जबकि साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 170 रुपये बढ़कर 38,351 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इसके अलावा चांदी के सिक्कों का भाव 74,000 रुपये लिवाल और 75,000 रुपये प्रति 100 ग्राम पीस बिकवाल पर रहा है।

कोटा सर्राफा
चांदी 38200 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 32100 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 37440 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 32250 रुपये प्रति दस ग्राम,  सोना 37620 रुपये प्रति तोला।