सोना-चांदी एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर, जानिए आज के दाम

0
620

नई दिल्ली/ कोटा। वैवाहिक मौसम में आभूषण निर्माताओं द्वारा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना-चांदी एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। सोना 250 रुपए चमककर 39,520 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 275 रुपए की बढ़त में 46,025 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी।

विदेशी बाजारों में सप्ताहांत पर पीली धातु में रही आधा फीसदी की तेजी से भी आज स्थानीय बाजार में सोने को समर्थन मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को वहां सोना हाजिर 7.80 डॉलर चढ़कर 1,463.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.60 डॉलर की तेजी के साथ 1,470.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी सप्ताहांत पर 0.07 डॉलर की बढ़त के साथ 17 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

कोटा सर्राफा
चांदी 45200रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 39000 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45490 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 39200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 45720 रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )