मुंबई। Stock Market Closed: घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 328.48 (0.45%) अंकों की बढ़त के साथ 73,104.61 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, दूसरी ओर निफ्टी 113.80 (0.51%) अंक उछलकर 22,217.85 पर बंद हुआ। मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान एमएंडएम और एलएंटी के शेयरों में चार प्रतिशत तक की मजबूती आई।
अप्रैल में रिटेल महंगाई के 11 महीने के निचले स्तर 4.83 प्रतिशत पर आने और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर में खरीदारी के चलते शेयर बाजार चढ़कर बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) 0.45 प्रतिशत या 328.48 अंक की बढ़त के साथ 73,104.61 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 73,286.26 अंक के लेवल तक चला गया था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 0.51 फीसदी या 113.80 अंक के उछाल के साथ 22,217.85 के लेवल पर बंद हुआ। निफ़्टी की 50 कंपनियों में से 36 के शेयर हरे जबकि 14 के शेयर लाल निशान में रहे।
सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स बास्केट से, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति टॉप गेनर्स रहे। नेस्ले, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स रहे।
ग्लोबल बाजार का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो उच्च स्तर पर बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार मिश्रित कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट सोमवार को मिश्रित रुख के साथ समाप्त हुआ।