कार का 9.8 लाख रुपए का चालान, बिना दस्तावेज पकड़ी थी गाड़ी

    0
    2117

    अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) ने 2 करोड़ की रुपए की पोर्शे 911 कैरेरा कार का 9.8 लाख रुपए का चालान काटा है। यातायात पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान कार को हेलमेट चौराहा रोड पर बुधवार को पकड़ा था।

    परिवहन अधिकारियों के मुताबिक, कार पर सभी प्रकार के टैक्स बकाया हैं, सभी कर जोड़कर जुर्माने की रकम 9.8 लाख रुपए पहुंची है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा जुर्माना भरने की रसीद दिखाने के बाद ही अब गाड़ी को छोड़ा जाएगा।

    पुलिस डिप्टी कमिश्नर तेजस पटेल के मुताबिक नंबर प्लेट नहीं होने की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने सिल्वर रंग की कार को रोका था। पूछताछ में ड्राइवर वाहन के वैध कागजात को नहीं दिखा सका। इसलिए हमने कार को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत आरटीओ मेमो जारी कर दिया। अब कार मालिक को आरटीओ के पास जुर्माना जमा करना होगा और कार वापस लेने के लिए रसीद के साथ आना होगा।