सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के तीन स्मार्टफोन 200MP कैमरे के साथ लॉन्च

165

नई दिल्ली। सैमसंग कम्पनी की ओर से साल 2023 के सबसे बड़े लॉन्च इवेंट Galaxy Unpacked 2023 में लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के सैमसंग गैलेक्सी S23, सैमसंग गैलेक्सी S23 Plus और सैमसंग गैलेक्सी S23 Ultra लॉन्च कर दिए गए।

इनमें बेहतरीन कैमरा और प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। इसी इवेंट में कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी बुक लैपटॉप भी लॉन्च किया है। कंपनी के फ्लैगशिप डिवाइस में पावरफुल 200MP कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्लैगशिप फोन में कंपनी ने S-पेन सपोर्ट दिया है और इन्हें 4 बड़े सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलेंगे।

पावरफुल प्रोसेसर: लेटेस्ट Samsung Galaxy S23 Series में दमदार परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम का सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ LPDDR5X रैम और UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है। लंबे बैकअप के लिए Samsung Galaxy S23 और Samsung Galaxy S23 Plus में क्रम से 3900mAh और 4700mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। वहीं, Samsung Galaxy S23 Ultra में सबसे बड़ी 5000mAh बैटरी दी गई है।

डिस्प्ले: डिस्प्ले के मामले में हमेशा से ही सैमसंग बाकियों से आगे रही है और Samsung Galaxy S23 Series में भी गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा वाला बेहतरीन डिस्प्ले दिया गया है। Samsung Galaxy S23 और Samsung Galaxy S23 Plus में फुल HD+ रेजॉल्यूशन वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले QHD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया गया है। सभी डिवाइसेज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले 1750nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है और फोन्स को IP68 रेटिंग दी गई है। नए फोन्स Android 13 पर आधारित OneUI 5.0 पर काम करते हैं।

क्वॉड कैमरा सेटअप: सबसे पावरफुल Samsung Galaxy S23 Ultra में रियर पैनल पर 200MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 10MP टेलीफोटो सेंसर और 10MP पेरीस्कोप सेंसर दिया गया है। डिवाइस में इनहैंस्ड ऑटो-फोकस, 2x OIS और लो-लाइट नाइटोग्राफी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, Samsung Galaxy S23 और Samsung Galaxy S23 Plus में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 10MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए लाइनअप में 12MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कीमत: Samsung Galaxy S23 की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 65,500 रुपये) रखी गई है। वहीं, Samsung Galaxy S23 Plus को 999 डॉलर (करीब 81,900 रुपये) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। सबसे पावरफुल Samsung Galaxy S23 Ultra को ग्राहक ग्लोबल मार्केट में 1,199 डॉलर (करीब 98,300 रुपये) में खरीद पाएंगे। इनके लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हो गए हैं और ये 17 फरवरी, 2023 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। भारतीय मार्केट में इनकी कीमत से पर्दा 2 फरवरी को दोपहर 1 बजे आयोजित लाइव-स्ट्रीम में उठाया जाएगा।