सेंसेक्स 197 अंक लुढ़क कर 40,945 पर, निफ्टी 63 अंक फिसला

0
831

मुंबई। शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन नुकसान के साथ कारोबार हो रहा है। सेंसेक्स 197 अंक गिरकर 40,944.64 पर आ गया। निफ्टी में 63 प्वाइंट का नुकसान देखा गया। इसने 12,035.55 का निचला स्तर छुआ। कारोबारियों का कहना है कि कोरोनावायरस के असर की चिंताएं बढ़ने से दूसरे एशियाई बाजारों में बिकवाली हो रही है। भारतीय बाजार पर भी इसका असर हो रहा है।

सन फार्मा के शेयर में 1% गिरावट
कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 26 और निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में नुकसान दर्ज किया गया। टाटा स्टील का शेयर 5% लुढ़क गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3% और ओएनजीसी में 2% नुकसान देखा गया। सन फार्मा और एनटीपीसी 1-1 फीसदी नीचे आ गए।

HDFC बैंक के शेयर में भी करीब 1% नुकसान
टा
इटन के शेयर में 0.9% और इंडसइंड बैंक में 0.8% गिरावट आ गई। पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक भी 0.8-0.8 फीसदी नीचे आ गए। अल्ट्राटेक सीमेंट 0.7% और टेक महिंद्रा 0.6% गिर गया। एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और मारुति के शेयरों में 0.4% से 0.6% तक गिरावट दर्ज की गई।