सेंसेक्स 159 अंक फिसल कर 59,600 के नीचे, निफ्टी 17,619 पर बंद

110

नई दिल्ली। विदेशी कोषों की निकासी के कारण बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला सेंसेक्स तीसरे दिन गिरावट के साथ 159.21 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 59,567.80 पर बंद हुआ।

दिन के दौरान, यह 274.29 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 59,452.72 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 41.40 अंक या 0.23 प्रतिशत गिरकर 17,618.75 पर बंद हुआ।वहीं, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 134.30 अंक गिरकर 59,592. 71 पर और निफ्टी 25.90 अंक गिरकर 17634.25 अंक पर था।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स लिस्ट में भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहें। वहीं, सेंसेक्स फर्मों में, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, विप्रो, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट टॉप लूजर्स लिस्ट में थें।

विदेशी बाज़ारों का हाल
यूरोप में इक्विटी बाजार ज्यादातर नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने मंगलवार को 810.60 करोड़ रुपये के इक्विटी ऑफलोड किए।