सुस्त मांग से वायदा कारोबार में चना 1.66 प्रतिशत गिरा

833

नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में सुस्त मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चना 1.66 प्रतिशत गिरकर 4,512 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। मौजूदा उच्च स्तर पर मुनाफावसूली से भी धारणा कमजोर हुई।

नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में , जुलाई महीने में डिलिवरी वाला चना 76 रुपये यानी 1.66 प्रतिशत गिरकर 4,512 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया। इसमें 620 लॉट का कारोबार हुआ।

इसी प्रकार जून डिलिवरी वाला चना 66 रुपये यानी 1.46 प्रतिशत घटकर 4,461 रुपये प्रति क्विंटल पर रहा। इसमें 34,580 लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में मांग में कमी से कारोबारियों के सौदे घटाने और पर्याप्त मात्रा में स्टॉक के चलते वायदा कारोबार में चने की कीमतों में गिरावट रही