शाओमी Mi Max 4 में होगा 48MP कैमरा, 7.2 इंच डिस्प्ले, फीचर्स लीक

0
831

नई दिल्ली।चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi जल्द ही अपने नए Mi Max 4 स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। पिछले काफी वक्त से इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी जानकारियां लीक हो रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो इस फोन में रेडमी नोट 7 के जैसा ही 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।

चीन की वेबसाइट माईड्राइव की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी अपने आने वाले फोन Mi Max 4 में Samsung ISOCELL GM1 48 मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल करेगी। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 48 मेगापिक्सल वाला रेडमी नोट 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जो इसी महीने भारतीय बाजार में भी लॉन्च होने वाला है।

Mi Max 4 में क्या हो सकता है खास
लीक्स की मानें तो Mi Max 4 स्मार्टफोन में 7.2 इंच का डिस्प्ले होगा। नॉच स्क्रीन के साथ आने वाले इस फोन का स्क्रीन स्पेस काफी ज्यादा होगा। फोन के फ्रंट और रियर में गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया जाएगा। स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिए जाने की बात कही जा रही है।

ऐंड्रॉयड 9 पाई पर चलने वाले इस फोन में 5,800mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसके 4GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,599 युआन (करीब 16,900 रुपये, 6GB RAM + 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 1,799 युआन (करीब 19,000 रुपये) और 6GB RAM + 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,999 युआन (करीब 21,100 रुपये) हो सकती है।