कोटा। कोटा ट्रांसपोर्ट कम्पनीज एसोसिएशन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर कोटा में बढ़ते अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर विकास न्यास सचिव कुशल कुमार कोठारी को ज्ञापन सौपा गया। अध्यक्ष मधुसूदन खण्डेलवाल ने बताया कि यह ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के माध्यम से सौंपा गया दूसरा ज्ञापन है।
प्रथम ज्ञापन के बावजूद प्रशासन हरकत में नहीं आया है। इसलिए एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि 25 मई तक प्रशासन ने यदि अतिक्रमण की समस्या से निजात नहीं दिलाई तो व्यापारी अपना व्यवसाय ठप कर देंगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष पंकज बजाज, सचिव प्रमोद गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक बाहेती, संगठन मंत्री सोहन लाल जैन, प्रचार मंत्री अनिल कुमार पांडेय, मुकेश शर्मा, ललित दुआ सहित एसोसिएशन के कई पदाधिकारी एवं 50 से अधिक ट्रासंपोर्ट व्यवासायी उपस्थित थे।
60 फीट की रोड़ बनी 20 फीट की रोड़
उपाध्यक्ष पंकज बजाज ने बताया कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायी अतिक्रमण के दंश को सालों से छेल रहे है। इस समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है। ट्रांसपोर्ट नगर में 60 फीट के रोड़ अब 20 फीट के रोड़ नजर आते हैं। पार्किंग रोड़ व सर्विस रोड़ पर कबाड़ व भंगार का सामन होने से ट्रांसपोर्टर अपने व्यवसाय को सुगमता से संचालित नहीं कर पा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर मे ट्रक की पार्किंग के स्थान भी नहीं बचा है। ऐसे में यदि यूआईटी प्रशासन हरकत में नहीं आया और ट्रांसपोर्ट नगर को अतिक्रमण से मुक्त नहीं किया तो 25 मई के बाद व्यवसायी अपना व्यवसाय ठप कर देंगे। शहर में चक्का जाम रहेगा और कोई भी घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।