विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार पर मेहरबान, सितंबर में लगाए 12 हजार करोड़

0
206

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने सितंबर महीने में अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 12,000 करोड़ रुपये लगाए हैं। विदेशी निवशकों को लग रहा है कि यूएस फेड ब्याज दरों (US Fed Interest Rates) में इजाफे को लेकर कुछ नरम रुख अपना सकता है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, एक सितंबर से 16 सितंबर के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजारों में 12,084 करोड़ रुपये लगाए हैं। आर्थिक वृद्धि की गति जारी रहने की उम्मीदों के चलते एफपीआई शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। अगस्त में एफपीआई ने भारतीय बाजारों में 51,200 करोड़ रुपये और जुलाई में करीब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

मॉर्निंग स्टार इंडिया के हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजारों में इस उम्मीद से निवेश कर रहे हैं कि फेडरल रिजर्व दरों में वृद्धि पर नरम रुख अपना सकता है। फेड इसलिए नरम रुख अपना सकता है, क्योंकि अब महंगाई घटना शुरू हो गई है।’’

भारतीय शेयर बाजारों से लगातार नौ महीनों तक पैसा निकालने के बाद एफपीआई जुलाई में शुद्ध लिवाल बने थे। इसके पहले अक्टूबर 2021 से लेकर जून 2022 के बीच एफपीआई ने भारतीय शेयर बाजारों से करीब 2.46 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी।

कोटक सिक्युरिटीज में प्रमुख (इक्विटी शोध-खुदरा) श्रीकांत चौहान ने कहा कि मौद्रिक सख्ती, बढ़ती महंगाई और भू-राजनीतिक चिंताओं को देखते हुए आने वाले समय में एफपीआई का रुख अस्थिर बना रहेगा।

पिछले हफ्ते सेंसेक्स 952.35 अंक यानी 1.59 फीसदी टूटा था। जबकि निफ्टी 302.50 अंक यानी 1.69 फीसदी टूटा था। हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र की बात करें, तो सेंसेक्स शुक्रवार को 1,093.22 अंक या 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 1.94 फीसदी या 346.55 अंक की गिरावट के साथ 17,530.85 पर बंद हुआ था।