लोकसभा अध्यक्ष बिरला कोरोना मरीजों के घर पहुंचा रहे दवा

0
282


कोटा।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से शुरू की गई कोविड हेल्पलाइन से शनिवार को 259 रोगियों को घर-घर जाकर दवाइयों की किट वितरित किए गए। कोविड मरीजों को दवाओं की किट उनके फोन करने की कुछ ही देर में मिल जाएं, इसके लिए भी व्यवस्थाएं की जा रही है। जानकारी के अनुसार अब शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सब डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। मांग आने पर नजदीकी केंद्र से मरीज को अविलंब दवा की किट भेज दी जाएगी।

मरीजों को घबराने की जरूरत नहीं: बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मरीजों और उनके परिजनों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोटा-बूंदी में कोरोना संक्रमितों के काम आने वाली किसी भी दवा या इंजेक्शन की कमी नहीं होने देंगे। जितनी मांग होगी उससे ज्यादा इंजेक्शन व दवा उपलब्ध करवा दी जाएगी। निजी सहायक जीवंधर जैन ने बताया कि बरिला के प्रयासाें के बाद शनिवार रात 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन और काेटा काे मिल गए है