लिवाली निकलने से रामगंज मंडी में धनिया का भाव 200 रुपये उछला

0
219

रामगंज मंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में शनिवार को धनिया की आवक 3000 बोरी की रही। आवक की कमी और लिवाली निकलने से धनिया का भाव 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल उछल गया ।

कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार 150 से 200 रु की तेजी के साथ खुले थे। जिनमें चालू ऑक्शन में 50 से 100 रु के अप-डाउन में बाजार चलते रहे व नीलामी के आखिर में जाकर 150 से 200 रु की तेजी के साथ बंद हुए।

हल्के चालू टाइप के तथा बढ़िया रंगदार माल में 150 से 200 रु की तेजी रही। बादामी व ईगल टाइप के माल में बाजार 100 से 150 रु तेज रहे। लेवाली आज काफी अच्छी रही। कल जो भारी मंदी आई थी, उसमें आज 50% की रिकवरी दिखाई दी। वही अगर देखा जाए तो Ncdex की मंदी का दबाव भी लूज मंडियो में 24 घंटे से ज्यादा भी नही रहा।

अब बाजारों में विशेषकर किसी भी बड़ी मंदी की संभावना अब बहुत कम ही दिखाई देती है। बाजार यहां से 200 से 400 रु की घटबढ़ के साथ चलते रहने का अनुमान है। इन भावो में डिमांड बनने पर पुनः सुधार की ओर अग्रसर होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है। धनिया की प्रमुख किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

धनिया बादामी चालू 10150 से 10400रुपये, बादामी बेस्ट 10500 से 10800 रुपये, चालू ईगल 10750 से 11000 रुपये, बेस्ट ईगल 11200 से 11450 रुपये, स्कुटर 11700 से 12200 रुपये, रंगदार 12400 से 13400 रुपये, बेस्ट ग्रीन 13700 से 14700 रुपये, धनिया पुराना 9500 से 10500 रुपये प्रति क्विंटल।