रोटरी स्थापना दिवस के साथ ही रविवार से शुरू होगा सेवा सप्ताह, पोस्टर जारी

0
179

कोटा। रोटरी क्लब कोटा का रोटरी सप्ताह रविवार से शुरु होगा। रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष एससी जैन, सुनीता गोयल एवं किरण गोयल के साथ क्लब अध्यक्ष वैशाली भार्गव, सचिव मुकेश व्यास, संजय गोयल एवं लक्ष्मण सिंह खींची ने सेवा कार्यों के पोस्टर का विमोचन किया। 

क्लब अध्यक्ष वैशाली भार्गव ने बताया कि सेवा, सप्ताह जी तहत 19 फरवरी को रोटरी स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसमें समर्पित सेवाभाव के लिए क्लब के पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया जाएगा।

वहीं 20 फरवरी को रोटरी मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 51 गर्भवती महिलाओं को गर्भ संस्कार किया जाएगा। साथ ही, पूर्व में जिन माताओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया था उन्हें पुनः आमंत्रित कर नवजात शिशु और माँ की सम्पूर्ण जांच एवं उनके लिए पौष्टिक आहार की व्यवस्था की जाएगी।

क्लब सचिव मुकेश व्यास ने बताया कि 21 फरवरी को बीमारियों से बचाव एवं उपचार प्रकल्प के तहत रक्तदान, निशुल्क मोतियाबिंद जाँच ऑपरेशन एवं जनरल चेकअप कैम्प का आयोजन देव नारायण रोटरी पब्लिक स्कूल, देव नारायण नगर, कोटा पर किया जाएगा।

इसके बाद 22 फरवरी को रोटरी शिक्षा सहयोग कार्यक्रम के तहत जेडीबी कन्या महाविद्यालय में फर्नीचर का लोकार्पण एवं जीर्णोद्धार तथा 1051 बैंच, टेबल्स और चेयर्स सौंपी जाएगी। व

हीं 24 फरवरी को रोटरी इकॉनॉमिक डेवलपमेंट के तहत देवनारायण नगर में नए वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन, 25 फरवरी को रोटरी वॉटर सैनिटेशन एवं हाइजीन प्रोग्राम के तहत सरकारी स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेजों में स्वच्छ पेयजल के लिए टंकियों की सफाई का कार्यक्रम होगा।

प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि सेवा कार्यों के अंतिम दिन 26 फरवरी को रोटरी प्रान्त 3054 के प्रांतपाल डॉ. बलवंत सिंह चिराणा क्लब की आधिकारिक यात्रा पर क्लब के सेवा कार्यों का अवलोकन करने के लिए आएंगे।

प्रोजेक्ट चेयरमैन लक्ष्मण सिंह खींची ने बताया कि इस वर्ष क्लब अपना 64वां स्थापन दिवस मना रहा है। 20 फरवरी 1959 को क्लब की नीव रखी गयी थी। तब से अनवरत क्लब सम्पूर्ण हाड़ोती क्षेत्र मे सेवा कार्यों में संलग्न है।

संस्था बालिका शिक्षा, जेके लोन में पीकू व नीकू वार्ड की देखरेख, देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल का संचालन, निशुल्क वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर का संचालन आदि सेवा कार्य कर रहा है।