रुपए में मजबूती से सेंसेक्स 100 अंक बढ़ा, निफ्टी 10600 के पार

0
812

नई दिल्ली। रुपए में मजबूती और एशियाई बाजारों से मिले संकेतों से गुरुवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई। आईटी, फार्मा और बैंक शेयरों में तेजी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 109 अंक चढ़कर 35,251 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी 10,600 के पार होने में कामयाब हुआ। कोटक बैंक में ब्लॉक डील की वजह से 2 फीसदी तक उछाल आया। इंफोसिस विप्रो, TCS में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। हालांकि यस बैंक 4 फीसदी तक गिरा।

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में दबाव
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.06 फीसदी की हल्की गिरावट है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

किन शेयरों में तेजी, किनमें गिरावट
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प, विप्रो, कोटक बैंक, सन फार्मा, इंफोसिस, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, HDFC बैंक, TCS, आईटीसी में तेजी है। वहीं यस बैंक, एमएंडएम, टाटा स्टील, ICICI बैंक, ओएनजीसी, RIL, HDFC, बजाज ऑटो, मारुति, पावरग्रिड में गिरावट है।

S&P 500 इंडेक्स में लगातार पांचवें दिन कमजोरी
अमेरिकी बाजार में बुधवार तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। एसएंडपी 500 इंडेक्स में लगातार पांचवें दिन कमजोरी देखने को मिली। बैंकिंग शेयरों में कमजोरी से डाओ जोंस 206 अंक गिरकर 25,081 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 65 अंक की गिरावट के साथ 7,136 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 21 अंक टूटकर 2,702 के स्तर पर बंद हुआ।

क्रूड में कमजोरी
ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल में गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड 0.4 फीसदी गिरकर 65.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.6 फीसदी फिसलकर 55.9 डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

25 पैसे मजबूत होकर खुला रुपया
गुरुवार को रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की बढ़त के साथ 72.06 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को रुपया 36 पैसे की जोरदार मजबूती के साथ 72.31 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई थी। रुपया 51 पैसे की बढ़त के साथ 72.16 के स्तर पर खुला था। रुपए में मंगलवार को भी मजबूती आई थी। रुपया 23 पैसे की बढ़त के साथ 72.66 के स्तर पर बंद हुआ था।