राजस्थान में 39 आरएएस के तबादले, गहलोत के OSD जयपुर से बाहर

74

जयपुर। RAS Transfer List:: राजस्थान में भजनलाल सरकार ने 39 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे देवाराम सैनी को सचिवालय से बाहर कर दिया है। देवाराम सैनी को बांसवाड़ा पोस्टिंग दी गई है। कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी कर दिए है।

जबकि गहलोत सरकार में डीपीआर आय़ुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे पुरुषोतम शर्मा का सीकर का संभागीय आय़ुक्त बनाया है। सरकार ने एपीओ चल रहे 10 आरएएस अफसरों को पोस्टिंग दे दी है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही बड़ी तबादला सूची आएगी। सरकार ने 31 APO चल रहे अफसरों को पोस्टिंग दे दी है। जबकि 8 आरएएस के तबादले किए है।

31 APO चल रहे अफसरों को पोस्टिंग
आकाश तोमर-अतिरिक्त संभागीय,आयुक्त अजमेर, पुरुषोत्तम शर्मा- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त,सीकर, देवाराम सैनी-अतिरिक्त संभागीय आयुक्त,बांसवाड़ा, लक्ष्मीकांत बालोत- भू-प्रबंधन अधिकारी भीलवाड़ा, राजेश सिंह-अतिरिक्त निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग, महेंद्र कुमार शर्मा-अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर जैसलमेर, अरविंद सारस्वत-अतिरिक्त संभाग आयुक्त, पाली, कैलाश चंद यादव-संयुक्त शासन सचिव शिक्षा विभाग जयपुर डॉ.विभु कौशिक-अतिरिक्त निदेशक, अनुसूचित जाति उपयोजना मॉनिटरिंग जयपुर, आशीष कुमार शर्मा-अतिरिक्त निदेशक, रीपा जोधपुर, राकेश कुमार गुप्ता-रजिस्ट्रार, शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, मेघराज सिंह मीणा-उपशासन सचिव, खेल विभाग, प्रतिष्ठा पिलानिया-, सीईओ जिला परिषद टोंक, आलोक कुमार सैनी- उप सचिव, राज.स्टेट कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ़ चाइल्ड राइट जयपुर, अशोक कुमार चतुर्थ-रजिस्ट्रार, बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर, संजय शर्मा- उपनिदेशक, ट्रेनिंग समिति बाल विकास सेवाएं जयपुर, दुलीचंद मीणा- उप निबंधक राजस्व मंडल,अजमेर, महिपाल कुमार-सीईओ जिला परिषद, करौली, दीनानाथ बब्बल-परियोजना प्रबंधक, अनुसूचित जाति विकास निगम, सुरेश बुनकर-अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक, SMSA, जयवीर सिंह-शासन उप सचिव,न्याय विभाग जयपुर। वीरेंद्र सिंह-सदस्य सचिव,राज्य महिला आयोग, नीरज कुमार मीणा- एडीएम, भरतपुर, गोवर्धन लाल शर्मा-उपायुक्त, निशक्तजन,जयपुर लगाया है।

जनक सिंह-सहायक निदेशक लगाए
जनक सिंह-सहायक निदेशक, संपदा सामान्य प्रशासन विभाग, जावेद अली-उप आचार्य APRTS, टोंक, विजेंद्र मीणा-,उपखंड अधिकारी, किशनगढ़बास, संघमित्रा बरडिया- उपस्थापक अधिकारी, विभागीय जांच, गंगाधर मीना- उपखंड अधिकारी, नदबई, मिथिलेश कुमार-उपखंड अधिकारी, सीकरी, चंद्र प्रकाश वर्मा-उपखंड अधिकारी, राजगढ़ (चुरु), अनुराग हरित-उपखंड अधिकारी, बूंदी, सुशीला मीणा- सहायक निदेशक,लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधार विभाग, मुक्ता राव- सहायक कलेक्टर ,जयपुर द्वितीय। निहारिका शर्मा- प्राधिकृत अधिकारी,JDA, डॉ. कृति व्यास-सहायक निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, मनीषा चौधरी-उपखंड अधिकारी जयपुर साउथ, सविता शर्मा-उपखंड अधिकारी ,नसीराबाद लगाए गए है।