राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट के लिए आवेदन की तारीख 23 मई तक बढ़ाई

0
208

अजमेर। REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से REET-2022 के लिए आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। अब उम्मीदवार 19 मई तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। यह दूसरी बार है जब आरबीएसई ने आवेदन की तारीख बढ़ाई है। रीट के लिए आवेदन भरने की लास्ट डेट 23 मई तक बढ़ा दी गई है।

पहले आवेदन की तारीख 20 मई थी। इससे पहले आवेदन की तारीख 15 और 20मई थी। हीं 25 से 27 मई तक आवेदन के करेक्शन विडो खोल दी जाएगी। परीक्षा के आवेदन पत्र वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी होने वाले लिंक reetraj2022 पर किए जा सकेंगे।

जुलाई में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। 23 और 24 जुलाई को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 जुलाई को जारी किए जाएंगे। जो उम्मीदवार लेवल 1 और लेवल टू पहली बार भर रहे हैं उनके लिए शुल्क 550 रुपए लगेगा। दोनों लेवल के नवीन आवेदन के लिए 750 रुपए शुल्क लगेगा।