मुंबई। हंगेरियन टू-व्हीलर कंपनी मार्क कीवे (Keeway) ने तीन नए वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट भारत में लॉन्च किए हैं। इन तीनों के अलावा, कीवे की योजना साल 2022 के अंत तक पांच प्रोडक्ट को लॉन्च करने की भी है। कीवे का स्वामित्व QJ समूह के पास है, जो शताब्दी मार्के, बेनेली की मूल कंपनी भी है।
कीवे मुख्य रूप से अपने कई तरह के उत्पादों के लिए जाना जाता है, जिसमें 125सीसी से लेकर 1200सीसी तक डिस्प्लेसमेंट वाले स्कूटर, मोटरसाइकिल और एटीवी शामिल होते हैं। कीवे के उत्पादों में इंटीग्रेटेड जीपीएस और कीवे कनेक्ट ऐप जैसी कई तरह की अत्याधुनिक कनेक्टिविटी सुविधाओं की व्यवस्था होती है,जो ग्राहकों की राइडिंग के अनुभव को बेहतर बनाते हैं।
बेनेली इंडिया के साथ मिलकर काम करते हुए कीवे भारत में स्कूटर, क्रूजर, स्पोर्ट्स मोटरसाइकल और रेट्रो स्ट्रीट मोटरसाइकिल जैसे 8 उत्पाद लॉन्च करने का मन बना चुकी है। शुरुआत में कंपनी के-लाइट 250वी क्रूजर, वीएस्टे 300 मैक्सी-स्कूटर, और सिक्सटीज 300आई रेट्रो क्लासिक स्कूटर लॉन्च कर रही है।
इसके बाद एक और क्रूजर, दो रेट्रो स्ट्रीट मोटरसाइकल, एक नेकेड स्ट्रीट और एक रेस रिप्लीका को लॉन्च किया जाएगा। कीवे के नए प्रोडक्ट 26 मई से डीलरशिप पर टेस्ट राइड के लिए उपलब्ध होंगे और इनकी डिलीवरी जून से शुरू होगी। कीवे के ये नए मोटरसाइकल और स्कूटर 10,000 रुपये में ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। ज्यादा जानकारी पाने के लिए ग्राहक www.keeway-india.com पर लॉग इन कर सकते हैं।
पावरफुल क्रूजर के-लाइट 250वी:फिलहाल आपको कीवे के नए प्रोडक्ट की डिटेल बताएं तो के-लाइट 250वी एक मजबूत आधुनिक क्रूजर है। यह 250सीसी सेगमेंट का पहला क्रूजर भी है, जिसमें बेल्ट ड्राइव सिस्टम के साथ वी-ट्विन इंजन लगा है। इसका शक्तिशाली वी-ट्विन 8500 आरपीएम पर 18.7 एचपी का पावर आउटपुट और 19 एनएम टॉर्क देता है। इस मोटरसाइकिल में डुअल चैनल एबीएस के साथ ही डिस्क ब्रेक लगे हैं। इस मोटरसाइकिल में अल्ट्रा-स्मूथ राइड के लिए फ्रंट और रियर हाइड्रोलिक सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक शॉक एब्जॉर्बर लगे हैं। के-लाइट 250वी 3 – मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट डार्क ग्रे रंगों में उपलब्ध है।
कीवे के पावरफुल स्कूटर: वीएस्टे 300 एक पावरफुल मैक्सी-स्कूटर है, जो यूरोपीय लुक पसंद करने वाले, चलने में आसान और आराम सवारी चाहने वाले की जरूरतों को एक ही पैकेज में पूरा कर देता है। चार एलईडी प्रोजेक्टर और डीआरएल द्वारा संचालित आकर्षक हेडलाइट्स पर्याप्त रोशनी प्रदान करते हैं। एलईडी टेललाइट्स और टर्न इंडिकेटर सिग्नल स्पष्ट रूप यूरोपीय लुक के लिए स्लिम बॉडीवर्क के साथ समायोजित हो जाते हैं।
इसके आकर्षक कॉम्पैक्ट बॉडीवर्क में एक शक्तिशाली 278सीसी का लिक्विड कूल्ड फोर-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 18.7 एचपी की पावर और 22 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। वीएस्टे 300 मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट वाइट जैसे 3 रंगों में उपलब्ध है। वहीं, कीवे सिक्सटीज 300आई रेट्रो क्लासिक स्कूटर है, जो आपको 60 के दशक की याद दिलाता है। सिक्सटीज 300आई में 278 सीसी का इंजन लगा है। यह स्कूटर लुक और फीचर्स में काफी जबरदस्त है। सिक्सटीज 300आई 3 रंगों में उपलब्ध है, जो कि मैट लाइट ब्लू, मैट वाइट और मैट ग्रे है।