महेश नवमी के उपलक्ष्य में भव्य झंकियों के साथ शोभायात्रा आज शाम को

0
85
महेश नवमी पर सोमवार को महाशिवाभिषेक करते माहेश्वरी बंधु

लोक सभा स्पीकर बिरला झंडी दिखाकर करेंगे शोभायात्रा का शुभारंभ

कोटा। महेश नवमी के उपलक्ष्य में सोमवार शाम को डिस्ट्रिक्ट सेंटर जवाहर नगर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसका शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओमकृष्ण बिरला हरी झंडी दिखाकर कर करेंगे।

शोभा यात्रा में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेश कृष्ण बिरला, अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन की पूर्व अध्यक्ष आशा माहेश्वरी, उपसभापति मधु बाहेती प्रमुख अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक महेश चंद्र अजमेरा ने बताया कि शोभा यात्रा में सभी माहेश्वरी बंधु पारम्परिक परिवेश पहनकर कर सम्मिलित होगें। शोभा यात्रा में सामाजिक, धार्मिक झांकियां , बैंड बाजे, शहनाई, नगाड़ा ढोल के साथ-साथ 21 पंडितों द्वारा मंत्रोचारण, घुड़सवार एवं गिरिराज मित्र मंडल के प्रमुख भजन गायक गोविंद माहेश्वरी भजनो की बयार बहायेंगे।

समन्वयक प्रमोद कुमार भण्डारी एवं दामोदर मूंदड़ा ने बताया कि शोभायात्रा जवाहर नगर से प्रारंभ होकर परशुराम चौराहा, केशवपुरा चौराहा, महावीर नगर तृतीय चौराहा, घटोत्कच चौराहा होती हुई माहेश्वरी पब्लिक स्कूल श्रीनाथपुरम पर सम्पन्न होगी।

माहेश्वरी समाज उपाध्यक्ष नन्द किशोर काल्या व मंत्री श्री विठ्ठल दास मूंदड़ा ने बताया कि शोभा यात्रा मार्ग में सर्व समाज, व्यापारिक संगठन, सामाजिक संगठनों, राजनैतिक प्रतिनिधियो, माहेश्वरी परिवारों द्वारा पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया जायेगा।

माहेश्वरी समाज के महामंत्री घनश्याम मूंदडा व कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शारदा ने बताया कि शोभा यात्रा में भगवान महेश, राधा कृष्ण एवं शिव-पार्वती की झांकियां बग्गी पर निकाली जायेगी।

शोभायात्रा के बाद आयोजित समारोह में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले समाज के व्यक्तियों व भामाशाहों का सम्मान एवं महाप्रसादी के साथ ही पांच दिवसीय महेश नवमी महोत्सव का समापन होगा।

130 जोड़ों ने किया महाशिवाभिषेक
माहेश्वरी समाज के 130 जोड़ों ने सोमवार की सुबह झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन पर विधि विधान से महाशिवाभिषेक किया। इससे पूर्व श्री चारभुजा मंदिर सती चबूतरा पाटनपोल पर पूजन व अभिषेक किया गया। मुख्य समन्वयक महेश चंद अजमेरा ने बताया कि बताया कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति उपसभापति (पश्चिमांचल) राजेश कृष्ण बिरला सपत्निक सूरज बिरला के साथ पूजन अर्चन मे शामिल हुए। इस दौरान सभी समाज बंधुओं ने महाशिवाभिषेक कर भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया। महाशिवाभिषेक को 11 पंडितों द्वारा सामूहिक मंत्रोचारण से संपन्न कराया गया। संस्कृत वेदशाला के बटुक भी महाअभिषेक में शामिल रहे।