भारत की विकास दर 2018 में 7.3 और 2019 में 7.4 फीसदी रहेगी: IMF

922

वाशिंगटन। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वितीय वर्ष 2018 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान 7.3 प्रतिशत रखा है, जबकि वित्तीय वर्ष 2019 के लिए यह अनुमान 7.4 प्रतिशत कर दिया है। 2017 में भारत की विकास दर 6.7 फीसदी थी।

पीटीआई के मुताबिक, आईएमएफ ने अपनी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में कहा कि 2018 में भारत की विकास दर 7.3 फीसदी रहने का अनुमान है और 2019 में 7.4 फीसदी रहेगी। हालांकि यह अप्रैल 2018 में वर्ष 2019 के लिए वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट से थोड़ा कम है।

आईएमएफ ने कहा है कि अगर अनुमान सही रहा तो भारत फिर से दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। 2018 में चीन को वह 0.7 फीसदी प्वॉइंट और 2019 में 1.2 फीसदी प्वाइंट से पीछे छोड़ेगा। 2017 में चीन सबसे तेजी से विकास दर पाने वाला देश था और वह भारत से 0.2 फीसदी प्वाइंट से आगे था।