भारत का बर्ताव अच्छा नहीं, लेकिन मैं प्रधानमंत्री मोदी को पसंद करता हूं: ट्रम्प

549

वॉशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वो भारत से बड़ा व्यापार समझौता करना चाहते हैं, लेकिन यह डील भविष्य के लिए बचा कर रखी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अमेरिका के साथ कारोबार के क्षेत्र में अच्छा बर्ताव नहीं करता, लेकिन वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफी पसंद करते हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं।

ट्रम्प ने हाल ही में भारत दौरे से पहले व्यापार समझौते को लेकर कहा था कि हम एक बेहतर डील करेंगे। हालांकि, अब उन्होंने कहा है कि अभी यह तय नहीं है कि ये बड़ा समझौता अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो पाएगा या नहीं। ट्रम्प के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि उनके अगले हफ्ते होने वाले भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच व्यापार से जुड़ा कोई द्विपक्षीय समझौता न हो। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ट्रम्प भारत के साथ एक छोटे ट्रेड पैकेज पर सहमति बना सकते हैं।

‘भारत के साथ व्यापार समझौता होकर रहेगा’
एंड्रयूज जॉइंट बेस पर मंगलवार को रिपोर्टर से बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कहा, “हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन बड़े समझौते को मैं बाद के लिए बचा रहा हूं।” अमेरिकी राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि क्या वे भारत दौरे से पहले व्यापार पर कोई समझौता करेंगे, तो उन्होंने कहा कि भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता तो होगा, हम यह जरूर करेंगे। लेकिन पता नहीं चुनाव से पहले यह हो पाएगा या नहीं।

भारत के साथ व्यापार समझौता तय करने में अहम भूमिका निभा रहे अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ट्रम्प के भारत दौरे पर उनके साथ रहेंगे। अफसरों के मुताबिक, ट्रम्प के दौरे पर ट्रेड डील की संभावनाएं पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं।

बतौर राष्ट्रपति ट्रम्प का पहला भारत दौरा
राष्ट्रपति ट्रम्प 24-25 फरवरी को नई दिल्ली और अहमदाबाद यात्रा पर जाएंगे। बतौर राष्ट्रपति यह उनका पहला भारत दौरा है। इससे पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा 2010 और 2015 में भारत आए थे। ट्रम्प ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह बेहतर संबंधों की उम्मीद लेकर भारत जा रहे हैं। ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा था, “वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे दोस्त हैं और वे एक अच्छे व्यक्ति भी हैं।”