बंद की गई एक्सप्रेस ट्रेनों को अब फिर चलाने की कवायद

0
1280

कोटा। कोराना काल में बंद की गई एक्सप्रेस ट्रेनों को अब फिर चलाने की कवायद शुरू हाे गई है। कोटा से चलने व पास होने वाली 15 नई ट्रेनें सितंबर में चलने की उम्मीद है। कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च से ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। इसमें पश्चिम मध्य रेलवे की 90 ट्रेनें भी शामिल थीं। कोटा से चलने वाली 17 से अधिक ट्रेनों को बंद कर दिया गया था।

जून में रेलवे बोर्ड ने 200 ट्रेनों का संचालन स्पेशल ट्रेनों के नाम से शुरू किया। इसमें से कोटा होकर 8 जोड़ी गाड़ियां चलाई जा रही हैं। अब रेलवे की ओर से मुख्यालयों व मंडलों से कोरोना काल से पहले के यात्री भार का औसत मांगा जा रहा है। यह भी पूछा जा रहा है कि किस ट्रेन के चलने से आमजन को राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन के बारे में जानकारी मांगी जा रही है।