फिल्‍मों में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए वहीदा रहमान ‘दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड’ से सम्‍मानित

272

नई दिल्ली। Dadasaheb Phalke Award to Waheeda Rehman: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं को सम्‍मानित क‍िया। बीते 24 अगस्‍त को फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा की गई थी। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

इस समारोह के जहां बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्‍गजों ने श‍िरकत की, वहीं बेस्‍ट एक्‍टर का सम्‍मान पाकर अल्‍लू अर्जुन बेहद खुश नजर आए। बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड पाकर आलिया भट्ट और कृति सेनन के चेहरे पर भी मुस्‍कुराहट ब‍िखर गई। वहीदा रहमान को फिल्‍मों में उनके उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए ‘दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड’ से सम्‍मानित किया गया। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सम्‍मान पाने के बाद वहीदा रहमान इमोशनल हो गईं।

वहीदा रहमान ने कहा कि उनके लिए यह गौरव का पल है। वह कहती हैं, ‘आज मैं जिस मुकाम पर खड़ी हूं, अपनी इंडस्‍ट्री की वजह से हूं। मैंने अपने डायरेक्‍टर, म्‍यूजिक डायरेक्‍टर से लेकर मेकअप आर्टिस्‍ट और कॉस्‍ट्यूम ड‍िजाइनर की शुक्रगुजार हूं। मैं यह अवॉर्ड अपनी इंडस्‍ट्री के साथ शेयर करना चाहती हूं। उन्‍होंने मुझे शुरू दिन से ही बहुत इज्‍जत दी, प्‍यार दिया। कोई भी एक इंसान पिक्‍चर नहीं बना सकता है। हम सभी की इसमें जरूरत होती है।’

आल‍िया भट्ट को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस अवॉर्ड
आल‍िया भट्ट को ‘गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी’ में उनके शानदार अभ‍िनय के लिए बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का नेशनल फिल्‍म अवॉर्ड मिला है। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आलिया को सम्‍मान दिया। समारोह में एक्‍ट्रेस अपने एक्‍टर पति रणबीर कपूर के साथ पहुंचीं। दिलचस्‍प है कि आलिया ने समारोह में अपनी शादी की साड़ी पहनी है।

यहां देखिए अवार्ड की लिस्ट
बेस्ट फीचर फिल्म – रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (आर माधवन)
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम (विक्की कौशल)
बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट एक्टर – अल्लू अर्जुन (पुष्पा फिल्म)
बेस्‍ट एडिटर- संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी)
बेस्‍ट सपोर्ट‍िंग एक्‍टर- पंकज त्र‍िपाठी (मिमी)
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस- पल्‍लवी जोशी (द कश्‍मीर फाइल्‍स)
बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर- देवी श्री प्रसाद (पुष्‍पा)
बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन- RRR
बेस्‍ट कोरियोग्राफी- RRR
बेस्‍ट स्‍पेशल इफेक्‍ट्स- RRR
बेस्‍ट गुजराती फिल्‍म- छेलो शो
बेस्‍ट मिश‍िंग फिल्‍म- बूम्‍बा राइड
बेस्‍ट असमी फिल्‍म- अनुर
बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म- कालोखो
बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म- 777 चार्ली
बेस्‍ट मैथ‍िली फिल्‍म- समांतर
बेस्‍ट मराठी फिल्‍म- एकदा के जाला
बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म- होम
बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म- एक था गांव (गढ़वाली और हिंदी)
बेस्‍ट डायरेक्‍टर- बकुल मटियानी (स्‍माइल प्‍लीज)
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन फैमिली वैल्‍यूज- चंद सांसें (हिंदी)
बेस्‍ट सिनमेटोग्राफर- बिट्टू रावत (पत्तल टी)
बेस्‍ट इन्‍वेस्‍ट‍िगेटिव फिल्‍म- लुकिंग फॉर चालान (अंग्रेजी)
बेस्‍ट एजुकेशनल फिल्‍म- सिरपिगलिन सिपांगल (तमिल)
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन सोशल इश्‍यू- मिथु दी (अंग्रेजी), वन टू थ्री (मराठी, हिंदी)
बेस्‍ट एनवायरनमेंटल फिल्‍म – मुन्‍नम (मलयालम)
नरगिस दत्त अवॉर्ड 2023: द कश्मीर फाइल्स (विवेक अग्निहोत्री)