पिछले 6 माह में 5,743 बैंकिंग फ्रॉड, 95 हजार करोड़ का नुकसान

1198

नई दिल्ली। भारत के सरकारी बैंकों में चालू वित्त वर्ष 2019-20 के पहले 6 माह में करीब 13.34 बिलियन डॉलर 95 हजार करोड रुपए की धोखाधड़ी हुई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में इस बारे में जानकारी दी।

देश में इस साल अप्रैल से सितंबर के दौरान बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों की संख्या करीब 5,743 पहुंच गई। आंकड़ों पर गौर करें, तो देश में हर दिन करीब 32 बैंक फ्रॉड को अंजाम दिया गया। निर्मला सीतारमण ने सरकार की तरफ से सफाई पेश करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और आगे भी उठाए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने सख्ती बरतते हुए पिछले दो वित्त वर्ष में करीब 3,38,000 बैंकिंग अकाउंट को जब्त कर दिया है, जिन पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप था। साथ ही बैंकिंग फ्रॉड करके भागने वाले व्यक्ति की संपत्ति जब्त करने के लिए एक कानून इकोनॉमिक ऑफेंडर्स एक्ट लेकर आयी है।