नवजोत सिंह सिद्धू पर भड़का IFTDA, जारी किया लेटर

1243

मुंबई। पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद नवजोत सिंह सिद्धू को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। लगता है यह मामला अभी खत्म नहीं हुआ है और अब IFTDA (इंडियन फिल्म ऐंड टेलिविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन) ने सिद्धू के कॉमेंट पर उनकी निंदा करते हुए ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया है।

बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने आतंकी हमले के बाद कहा था आतंकी हरकत के लिए किसी देश को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि आतंक का कोई धर्म नहीं होता। पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान का बचाव करते हुए इस कॉमेंट ने देश के लोगों को नाराज कर दिया था। इसके बाद सिद्धू को कपिल शर्मा के कॉमिडी शो से बाहर करने की मांग उठी थीं और बाहर भी कर दिया गया था।

हालांकि सिद्धू ने अपनी बात को जस्टिफाई करने की कोशिश की थी और उन्हें कपिल शर्मा का साथ भी मिला था। हालांकि IFTDA ने इस पर आखिरी फैसला ले लिया है कि सिद्धू को बाहर करने के अलावा किसी भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट के साथ काम करने की कसम खाई है।कुछ दिन पहले ऑल इंडियन सिने वर्कर्स असोसिएशन भी पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन की घोषणा कर चुका है।