25 मेगापिक्सल AI सेल्फी कैमरे वाला Oppo F9 Pro हुआ सस्ता

0
1343

नई दिल्ली।Oppo F11 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले चीन की कंपनी ओप्पो ने अपने एक जबरदस्त स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। हम बात कर रहे हैं F9 Pro की, जिसकी कीमत 2,000 रुपये घटा दी गई है। कीमत में कटौती के बाद 21,990 रुपये वाला Oppo F9 Pro अब 19,990 रुपये में उपलब्ध होगा।

कंपनी ने पिछले साल अगस्त में इसे 23,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। दिसंबर में इस फोन की कीमत में पहली बार 2,000 रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद इसका दाम 21,990 रुपये हो गया था। अब एक बार फिर कंपनी ने इसके दाम घटा दिए है, जिसके बाद अब आप इसे 19,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Oppo F9 में 6.3 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1080×2280 पिक्सल है। वॉटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन की स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर है। यह ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। Oppo F9 Pro 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है।

फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ सोनी आईएमएक्स576 सेंसर वाला 25 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो एआई सपॉर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 3500 एमएएच की बैटरी है जो VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।