दिल्ली सर्राफा/ सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, जानिए आज के भाव

0
252

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातु की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत 209 रुपये बढ़कर 47,405 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबार में यह कीमती धातु 47,196 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। गुरुवार को सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली। चांदी की कीमत 617 रुपये की तेजी के साथ 60,179 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। इससे पिछले कारोबार में चांदी की कीमत 59,562 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,785 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 22.16 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल ने कहा, “सोने की कीमतों में मजबूती के साथ COMEX पर गुरुवार को आधा फीसदी की तेजी के साथ 1,785 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। कमजोर डॉलर ने भी सोने की कीमतों को समर्थन दिया। यूएस एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक के बाद सोने की कीमतों ने पिछले नुकसान को उलट दिया।”

सोना वायदा: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 293 रुपये की तेजी के साथ 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी डिलीवरी के लिए सोने का अनुबंध 293 रुपये या 0.61 फीसद की तेजी के साथ 48,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जिसमें 8,631 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों की ताजा पोजीशन से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 1.25 फीसद की तेजी के साथ 1,786.50 डॉलर प्रति औंस हो गया।

चांदी वायदा: वायदा कारोबार में गुरुवार को चांदी की कीमत 1,170 रुपये की तेजी के साथ 61,378 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, क्योंकि प्रतिभागियों ने मजबूत हाजिर मांग पर अपना दांव बढ़ाया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च डिलीवरी का अनुबंध 1,170 रुपये या 1.94 फीसद की तेजी के साथ 61,378 रुपये प्रति किलोग्राम पर 12,907 लॉट में रहा। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी की कीमतों में तेजी का मुख्य कारण सकारात्मक घरेलू रुख के बीच कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 2.83 फीसदी की तेजी के साथ 22.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।