त्योहारी सीजन में कोटा होकर चलेगी ये स्पेशल गाड़ियां, जानिए

    1904

    कोटा। दीपावली एवं छठपर्व के मद्देनजर ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल गाड़ियां चलाई जा रही हैं। जो कोटा स्टेशन होकर गुजरेंगी। यात्रियों की सुविधाओं देखते हुए कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाएंगे।

    यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 6 अक्टूबर को कोटा से अजमेर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया । गाड़ी संख्या 09811 कोटा-अजमेर स्पेशल कोटा से सुबह 9.30 बजे रवाना होगी 17 कोच की यह ट्रेन रास्ते में इंद्रगढ़, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई, दुर्गापुरा, जयपुर, फुलेरा होते हुए अजमेर पहुंचेगी।

    वाया कोटा होकर पुणे के लिए चलेगी एसी स्पेशल
    दीपावली के सीजन में यात्रियों की संख्या को देखते हुए वाया कोटा होकर निजामुद्दीन से पुणे के बीच 6 ट्रिप एसी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04118 निजामुद्दीन-पुणे स्पेशल 5 नवम्बर 2019 तक 6 ट्रिप चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04117 पुणे-निजामुद्दीन स्पेशल 7 नवम्बर तक छह ट्रिप चलेगी।

    शालीमार-जयपुर के बीच भी चलेगी
    इसी तरह शालीमार से जयपुर के बीच वाया कोटा होकर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया किया जाएगा। गाड़ी संख्या 08061 शालीमाऱ-जयपुर दीपावली स्पेशल ट्रेन 7 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2019 तक चार फेरे चलेगी।

    शालीमार से 7 अक्टूबर को रवाना होने वाली ट्रेन में बुकिंग हो चुकी है। यह ट्रेन शालीमार से जयपुर के बीच 22 स्टेशनों पर ठहरेगी। कोटा, सवाई माधोपुर, वनस्थली निवाई और दुर्गापुरा स्टेशन पर भी इसका ठहराव होगा। वहीं जयपुर-शालीमार स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच चार ट्रिप चलेगी।

    कोटा से दानापुर के सुविधा स्पेशल
    गाड़ी संख्या 82905 कोटा-दानापुर सुविधा स्पेशल कोटा से 20 अक्टूबर, 23 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को तीन ट्रिप चलाई जाएगी। यह सुविधा स्पेशल कोटा से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी और बारां से 11.32 बजे प्रस्थान करते हुए दूसरे दिन सुबह 10.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।

    वापसी में गाड़ी संख्या 82906 दानापुर-कोटा सुविधा स्पेशल ट्रेन के नाम से 6 नवम्बर को एक ट्रिप तथा दो ट्रिप गाड़ी संख्या 01718 नंबर से स्पेशल एक्सप्रेस के नाम से चलाई जाएगी। कुल मिलाकर दोनों दिशाओं में तीन-तीन फेरे होंगे।

    वापसी वाली ट्रेन दानापुर से 12.30 बजे दोपहर में रवाना होगी एवं दूसरे दिन सुबह 10 बजे कोटा पहुंचेगी। इन गाडिय़ों का ठहराव बारां, गुना, सागर, दमोह, कटनी मुडवारा, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा स्टेशन पर होगा।