जावा 500cc एडवेंचर-टूअरिंग मोटरसाइकिल पेश, जानें खासियत

567

नई दिल्ली। Jawa की बैजिंग वाले स्क्रैम्बलर की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गईं थीं, जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी। यह Bristol Veloce 500 (ब्रिस्टल वेलोस 500) के रीबैज वर्जन से ज्यादा कुछ नहीं था।

बता दें कि, ब्रिस्टल फिलीपींस आधारित ऑटोमोबाइल कंपनी है और इस कंपनी ने मूल चेक गणराज्य-आधारित जावा कंपनी के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। और बाइक का भारत में जावा मोटरसाइकिल के मालिकाना हक वाली कंपनी Classic Legends (क्लासिक लीजेंड्स) से कोई सीधा संबंध नहीं है।

अब मूल चेक-आधारित जावा कंपनी के तहत एक और मोटरसाइकिल पेश की गई है जो ब्रिस्टल वेलोस 500 पर आधारित एक एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इसके स्क्रैम्बलर वर्जन को RVR 500 (आरवीआर 500) कहा जाता है, जबकि एडवेंचर वर्जन को RVM 500 (आरवीएम 500) कहा जाता है।

इंजन और पावर
इस मोटरसाइकिल में वही 471cc पैरेलल-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो इसके Scrambler समकक्ष बाइक में पाया जाता है। यह इंजन 8,500 rpm पर 47 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 43 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए जाना जाता है।