क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन के सीक्रेट कोड, नहीं तो जानिए

969

स्मार्टफोन ने कई कामों को आसान बना दिया है। फोन पर कॉल से लेकर पेमेंट करने तक कोई भी काम बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है। कई लोग एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं, तो वे लोग भी कम नहीं है जिनका काम आईफोन के बिना नहीं चलता है। इसी को ध्यान रखते हुए आपको फोन्स के कुछ सीक्रेट कोड्स बता रहे हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

आईफोन यूजर्स के लिए सीक्रेट कोड्स
*#06# : फोन के आईएमईआई नंबर को दिखाता है
*#30# : नंबर आईडेंटीफिकेशन को ऑन/ऑफ करता है।
*33*# : आउटगोइंग कॉल बंद करता है। चालू करने के लिए *33*pin# डायल करें।
*3370# : EFR कोडिंग को शुरू करता है। इससे कम्युनिकेशन की क्वालिटी बेहतर होती है, लेकिन बैटरी लाइफ कम हो जाती है। फंक्शन बंद करने के लिए #3370# डायल करें।
*#5005*7672# : करंट प्रोवाइडर के सर्विस सेंटर का नंबर दिखाता है।

एंड्राइड यूजर्स के लिए सीक्रेट कोड्स
#31# “phone number” : आउट गोइंग कॉल में आपके नंबर को छिपा लेता है।
*#06# : फोन के आईएमईआई नंबर को दिखाता है।
*#*#4636# *#* : वाई-फाई सिग्नल, बैटरी, यूजेस स्टैटिस्टक और अन्य जानकारियां दिखाता है।
7780# *# * : हार्ड री-सेट, एप्लीकेशन को डिलीट कर फैक्ट्री सेटिंग में ले जाता है।
*#0011# : सैमसंग गैलेक्सी के लिए सर्विस मीनू
*#*#4636# *#* : सीक्रेट मीनू मोटोरोला के लिए