WhatsApp ने लांच किया स्टार्टअप इंडिया ग्रांड चैलेंज, मिलेंगे 1.8 करोड़

1071

व्हाट्सऐप ने भारत में छोटे कारोबारियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्टअप इंडिया ग्रांड चैलेंज का ऐलान किया है। इस चैलेंज के तहत भारत के टॉप 5 स्टार्टअप को कंपनी 250,000 डॉलर यानि करीब कुल 1.8 करोड़ रुपये देगी। इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक बयान में दी है।

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, ‘अपने आइडिया और बिजनेस से सामाजिक व आर्थिक स्तर में प्रतिदिन की समस्याओं को दूर करने वाले स्टार्ट को इस चैलेंज के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस चैलेंज में 10 मार्च तक आवेदन दिया जा सकता है।’

बता दें कि पूरी दुनिया में दुनिया में व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 1.3 अरब है जिनमें से करीब 20 करोड़ सिर्फ भारत में ही हैं। ऐसे में कंपनी भारत में अपने बिजनेस के विस्तार के काफी गंभीर है।

भारत में व्हाट्सऐप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 1 साल से भी कम समय व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप को 50 लाख से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं भारत के 84 फीसदी छोटे और मध्यम बिजनेस करने वालों का मानना है कि व्हाट्सऐप ने बिजनेस को आगे बढ़ाने में उनकी मदद की है।