कोटा में सबसे महंगा पेट्रोल, दाम 75.98 रुपये प्रति लीटर

0
669

कोटा। तेल विपणन कंपनियों के लगातार दाम करने के बावजूद भी कोटा में पेट्रोल सबसे महंगा है। शनिवार 3 अगस्त को पेट्रोल के दाम 7 पैसे प्रति लीटर घटाए हैं। इसके बाद भी कीमत 75.98 रुपये प्रति लीटर है। मंगलवार से ही डीजल के दाम स्थिर हैं। इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल 7-8 पैसे प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है। वहीं चारों महानगरों में डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आज पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर दिल्ली में 72.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई और कोलकाता में पेट्रोल 78.27 रुपए, 75.30 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 8 पैसे की कमी के साथ 75.44 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। कोटा में पेट्रोल 7 पैसे सस्ता होकर 75.98 रुपये प्रति लीटर रहा, जबकि डीजल के दाम 70.64 रुपये प्रति लीटर पर बना रहा।

डीजल के भाव की बात करें तो चारों महानगरों (दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई) में डीजल के दाम के दाम में स्थिरता बनी हुई है। चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 66 रुपए, 68.19 रुपए और 69.17 रुपए और 69.71 रुपए प्रति लीटर हैं।