एसबीआई को जून तिमाही में 2312 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा

0
1087

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में स्टेंडअलोन शुद्ध मुनाफा 2312.02 करोड़ रुपए रहा है। एसबीआई की ओर से स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कहा गया है कि इस अवधि में आय बढ़ने और बैड लोन घटने के कारण उसका मुनाफा बढ़ा है। पिछले साल समान अवधि में एसबीआई को 4,875 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि अप्रैल-जून 2019 तिमाही में उसकी आय कुल 70,653.23 करोड़ रुपए रही है। पिछले साल समान अवधि में बैंक की कुल आय 65,492.67 करोड़ रुपए रही थी। पहली तिमाही में बैंक का ग्रोस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) घटकर 7.53 फीसदी पर आ गया है। पिछले साल समान अवधि में यह 10.69 फीसदी थी। इसी प्रकार से 30 जून 2019 को समाप्त हुई तिमाही में एनपीए पिछले साल के समान अवधि के 5.29 फीसदी के मुकाबले घटकर 3.07 फीसदी पर आ गया है।

शेयरों में आई गिरावट
तिमाही नतीजे जारी होने के बाद दोपहर करीब 2 बजे बैंक के शेयरों में सेंसेक्स में 0.71 फीसदी की उछाल देखा गया। हालांकि, थोड़ी देर बाद ही यह उछाल खत्म हो गया और बैंक के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में आ गए। दोपहर 2.53 बजे सेंसेक्स में एसबीआई के शेयर 2.05 फीसदी की गिरावट के साथ 310.70 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। वहीं निफ्टी में 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 310.15 रुपए प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।