कोटा में एक और कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 969 हुई

0
757

जयपुर। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 72 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 969 हो गई है। वहीं कोटा में एक पॉजिटिव मिलने के बाद ये आंकड़ा बढ़कर 50 हो गया है।

जयपुर में 71 नए मामले सामने आने के बाद जयपुर में ही संक्रमितों का आंकड़ा 441 पर पहुंच गया। आज सामने आए 71 मरीजों में से अधिकतर मरीज रामंगज व परकोटे के हैं। जयपुर के रामगंज और परकोटा क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से डोर टू डोर सैंपलिंग का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है। हर संदिग्ध मरीज को अस्पताल ले जाकर उसकी जांच करवाई जा रही है। यही कारण है कि जयपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का लगातार खुलासा हो रहा है।

अब तक इन 25 जिलों में स्थिति
विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में पांच, अलवर में सात, बांसवाड़ा में 53, भरतपुर में 20, भीलवाड़ा में 28, बीकानेर में 34, चूरु में 14, दौसा में 11, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में पांच, जयपुर में 441, जैसलमेर में 29, झुंझुनू में 32, जोधपुर में 82, करौली में तीन, पाली में दो, सीकर में दो, टोंक में 59, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो, नागौर में छह, कोटा में 50, झालावाड़ में 15, बाड़मेर में एक और हनुमानगढ़ में दो पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक प्रदेश के 25 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैंं। प्रदेश के आठ जिले ऐसे हैं जहां अभी कोरोना नहीं पहुंचा है।