कीमतों में बदलाव के विरोध में पेट्रोल पंपों की प्रस्तावित हड़ताल टली

604

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रतिदिन बदलाव के विरोध में 16 जून से प्रस्तावित हड़ताल को पेट्रोल पंप मालिकों ने वापस लेने का फैसला लिया है। रविवार को कई पेट्रोल पंप फेडरेशंस ने ऐलान किया था कि वे 16 जून से पेट्रोल और डीजल की खरीद नहीं करेंगी।

इस बीच बुधवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में मार्केट के अनुसार हर रोज बदलाव का फैसला 16 जून से ही लागू होगा।ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स असोसिएशन ने 16 जून से ‘नो सेल, नो परचेज’ का फैसला लिया था।

असोसिएशन के मुताबिक देश भर के 86 पर्सेंट पेट्रोलियम डीलर उससे जुड़े हैं। डीलर्स ने इस संबंध में कहा था कि जमीनी हकीकत जाने बिना तेल कंपनियों ने इतना बड़ा निर्णय ले लिया। पेट्रोल पंप मालिकों का कहना था कि उनका जो ऑटोमैटिक सिस्टम है, वह कीमतों में स्वत: बदलाव को स्वीकार नहीं कर पाएगा।