कमजोर निर्यात मांग से ग्वारगम वायदा में गिरावट

670

नयी दिल्ली।हाजिर बाजार की कमजोर धारणा की वजह से व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को ग्वारगम की कीमत 20 रुपये की हानि के साथ 8,390 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि ऊंचे स्तर पर निवेशकों द्वारा अपने सौदों की बिकवाली के अलावा तेल ड्रिल करने वाली कंपनियों की ओर से कमजोर निर्यात मांग के कारण हाजिर बाजार में निराशाजनक माहौल की वजह से वायदा कारोबार में ग्वारगम कीमतों में गिरावट आई।

एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 20 रुपये अथवा 0.24 प्रतिशत की हानि के साथ 8,390 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 60,085 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार ग्वारगम के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत भी दो रुपये अथवा 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,499 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 13,365 लॉट के लिए कारोबार हुआ।