सटोरियों के सौदे कटान से बिनौला तेल एवं खली वायदा में गिरावट

1234

नयी दिल्ली। सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में शुक्रवार को बिनौला तेल एवं खली की कीमत एक रुपये की हानि के साथ 1,988.5 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई। बाजार सूत्रों ने कहा हाजिर बाजार में पशुचारा निर्माता कंपनियों की कमजोर मांग के बीच पर्याप्त मात्रा में तैयार माल की भारी उपलब्धता को देखते हुए व्यापारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में बिनौला तेल खली कीमतों में हानि दर्ज हुई।

एनसीडीईएक्स में बिनौला तेल खली के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत एक रुपये अथवा 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,988.5 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 3,370 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार बिनौला तेल खली के अप्रैल महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत समान अंतर की हानि के साथ 2,016 रुपये प्रति क्विन्टल रह गई जिसमें 59,930 लॉट के लिए कारोबार हुआ।