एक महीने में साढ़े 9 रुपए किलो तक महंगी हुई शक्कर

839

कोटा। पिछले एक महीने से चीनी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। होलसेल में भाव 27.80 रुपए किलो से बढ़कर 36.20 रुपए तक पहुंच गया है। यानी दामों में 8.40 रुपए किलो की तेजी आई है। रिटेल में इन दिनों चीनी 38 से 39 रुपए किलो तक बिक रही है। यह सब मिल वालों की वजह से हो रहा है।

पहले उन्होंने सस्ते में माल बेच दिया। सरकार ने उन्हें 11 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दिया तो उनकी स्थिति सुधरी और अब वे रोज 50 से 60 रुपए प्रति क्विंटल रेट बढ़ा रहे हैं। होलसेल व्यापारी विमल चंद जैन ने बताया कि पिछले साल चीनी 39 से 40 रुपए तक पहुंच गई थी। जो गिरकर 27 से 28 रुपए किलो रह गई थी। रिटेल में भाव 30 से 32 रुपए किलो थे।

इस दौरान मिल वालों ने कर्जा चुकाने के लिए सस्ती रेट में माल बेचा, जबकि उनके भी 30 रुपए प्रति किलो का खर्च आता है। उनकी माली हालत खराब होने लगी थी तो सरकार ने 11 हजार करोड़ रुपए मिल वालों को देकर उन्हें अगले साल किसानों से एग्रीमेंट करने के लिए कहा, जिससे उन्हें उत्पादन करने में दिक्कत नहीं हो। पैसा मिलने से उनकी हालात सुधरी और वे दिनों दिन रेट बढ़ा रहे हैं।