आम चुनाव की वजह से इस सप्ताह बाजार में लगा रहेगा उतार चढ़ाव

792

नई दिल्ली।कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों और देश में चल रहे आम चुनाव की वजह से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का रुख रह सकता है। इस सप्ताह औद्योगिक उत्पादन और विनिर्माण जैसे वृहद आर्थिक आंकड़े भी बाजार की चाल पर असर डाल सकते हैं। विश्लेषकों ने यह अनुमान व्यक्त किया है। एपिक रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुस्तफा नदीम ने कहा, ‘इस सप्ताह कई आंकड़ों पर नजरें होगी जिनमें औद्योगिक उत्पादन और विनिर्माण उत्पादन मुख्य हैं।’

इस सप्ताह की शुरुआत में सेवा क्षेत्र के लिए पीएमआई आंकड़े भी आने वाले हैं। सैमको सिक्यॉरिटीज ऐंड स्टॉकनोट के संस्थापक एवं सीईओ जिमीत मोदी ने कहा, ‘कंपनियों के तिमाही परिणाम तथा आम चुनाव को लेकर अगले कुछ सप्ताह बाजार में उथल-पुथल रह सकती है।’

कैपिटलऐम के शोध प्रमुख मनीष यादव ने कहा, ‘एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक इस सप्ताह मार्च तिमाही का परिणाम घोषित करेंगी।’ इनके अलावा केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और वेदांता के भी परिणाम आने वाले हैं। अवकाश प्रभावित पिछले सप्ताह में सेंसेक्स में 104.07 अंक यानी 0.26 प्रतिशत तथा एनएसई के निफ्टी में 42.40 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट रही। बीते सप्ताह रुपया 80 पैसे मजबूत हुआ।