आईफोन जैसे कैमरे सेटअप वाला Honor X8 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए खासियत

0
314

नई दिल्ली। ऑनर ने शुक्रवार को अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Honor X8 5G को लॉन्च किया है। साथ में कंपनी के एक किफायती टैबलेट भी लेकर आई है। स्मार्टफोन Honor X8 का 5G सिबलिंग है, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

4G वर्जन की तुलना में 5G वेरिएंट में कम पावरफुल हार्डवेयर हैं। 5G वर्जन स्नैपड्रैगन 480+ चिप से लैस है जबकि 4G वर्जन में स्नैपड्रैगन 680 चिप मिलता है। वहीं ऑनर स्नैपड्रैगन 680 चिप के साथ टैबलेट 8 को लॉन्च किया है। टैब में 7250mAh की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 59 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा।

टैब और फोन की कीमत: ऑनर X8 5G की कीमत का अभी खुलासा नहीं किया गया है। स्मार्टफोन एकमात्र 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसे मिडनाइट ब्लैक और ओशन ब्लू रंग में लॉन्च किया गया है। वहीं, ऑनर टैबलेट 8 की कीमत 4GB+128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 1,499 (लगभग 17,700 रुपये) है। यह प्री-सेल के दौरान CNY 1,399 (लगभग 16,500 रुपये) में उपलब्ध है। यह टैबलेट 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत क्रमशः CNY 1,799 (लगभग 21,250 रुपये) और CNY 1,999 (लगभग 23,600 रुपये) है। टैबलेट तीन कलर ऑप्शन- डॉन ब्लू, डॉन गोल्ड और मिंट ग्रीन में उपलब्ध है।

Honor X8 5G के फीचर्स: ऑनर X8 5G एंड्रॉइड 11 पर बेस्ड मैजिक यूआई 4.2 पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। फोन 6 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 480+ चिप मिलता है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, डेप्थ सेंसर और मैक्रो शूटर के साथ है। सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का लेंस है। फोन 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ भी आता है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जो 22.5W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करती है।

Honor Tablet 8 की खासियत: ऑनर टैबलेट 8 में 12 इंच की आईपीएस मल्टी-टच डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 680 चिप, 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज है। फोटो और वीडियो के लिए टैब में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। टैब 7250mAh की बैटरी पैक करता है। कंपनी का दावा है कि इसे चार्ज होने में 126 मिनट लगता है इसके अलावा इसमें 59 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।