कोटा। आजादी के अमृत महोत्सव अभियान के तहत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर शहर में 75000 पौधारोपण संकल्प अभियान के तहत शुक्रवार को पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर भाटिया एंड कंपनी के निदेशक प्रेम जे भाटिया द्वारा इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र में अपने प्रतिष्ठान पर 100 पौधे लगवा कर इस अभियान की शुरुआत की। साथ ही इसके सार संभालने की शपथ ली।
इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी, दी एसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल, अध्यक्ष राजकुमार जैन एवं सचिव अनीष बिरला ने कहा कि शहर को हरा-भरा बनाने के लिए कोटा के व्यापार एवं उद्योग जगत द्वारा शहर में 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे और उसकी सार संभाल अलग-अलग क्षेत्रों में गठित टीमें करेंगी।रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके गर्ग ने कहा कि कोटा के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में उद्यमियों के सहयोह से रीको द्वारा 9000 पौधे टी गार्ड सहित लगाने की मुहिम चल रही है।
कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने भाटिया एंड कंपनी के निदेशक एवं कोटा ट्रू वैल्यू मोटर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम जे भाटिया द्वारा अपने प्रतिष्ठान पर इस अभियान की शुरुआत करने पर उनका अभिनंदन किया।