अमेरिका से व्यापारिक सौदे होने की उम्मीद में सेंसेक्स 107 अंक उछला

641

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के प्रसार की आशंका से वैश्विक बाजारों में छाई गिरावट के बावजूद घरेलू शेयर बाजार अमेरिका के साथ व्यापारिक सौदों की आस में तेजी का साथ खुले। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134 अंकों की तेजी के साथ 40,497 अंकों पर खुला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 11,838 अंकों पर खुला। सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स 107 अंकों की तेजी के साथ 40,470 और निफ्टी 34 अंकों की तेजी के साथ 11,864 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में हिन्दुस्तान यूनिलीवर में सबसे ज्यादा 2.30 फीसदी की तेजी, जबकि एचडीएफसी बैंक में 0.88 फीसदी की सबसे ज्यादा गिरावट है।

निफ्टी के टॉप-5 गेनर

शेयरबढ़त
एचयूएल2.90
आईओसी2.08
जेएसडब्ल्यू1.70
ओएनजीसी1.68
जी एंटरटेनमेंट1.67

निफ्टी के टॉप-5 लूजर

शेयरगिरावट
यूपीएल1.41
एचडीएफसी बैंक0.77
डॉ रेड्‌डी0.60
एचसीएल टेक0.54
सिप्ला0.26