अक्टूबर के GST कलेक्शन में 5.29 फीसदी की कमी, वसूली 95,380 करोड़ रही

1651

नई दिल्ली। सरकार की कुल जीएसटी वसूली में अक्टूबर में 5.29 फीसदी की गिरावट आई है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक अक्टूबर 2019 में सरकार की कुल जीएसटी वसूली 95,380 करोड़ रुपए रही। पिछले साल अक्टूबर में कुल जीएसटी वसूली 1,00,710 करोड़ रुपए रही थी।

हालांकि अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में कुल जीएसटी वसूली में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3.38 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। चालू कारोबारी साल के पहले सात महीने में घरेलू बाजार से हुई जीएसटी वसूली में 6.74 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। लेकिन आयात पर जीएसटी वसूली में गिरावट दर्ज की गई।

IGSTकी वसूली 46,517 करोड़ रुपए रही
कु
ल जीएसटी में आईजीएसटी वसूली 46,517 करोड़ रुपए रही। इसमें आयात से 21,446 करोड़ रुपए की वसूली हुई। अक्टूबर में सीजीएसटी वसूली 17,582 करोड़ रुपए और एसजीएसटी वसूली 23,674 करोड़ रुपए की हुई। इस दौरान सेस की वसूली 7,607 करोड़ रुपए रही, जिसमें 774 करोड़ रुपए की वसूली आयात से हुई। बयान के मुताबिक सितंबर महीने के लिए 31 अक्टूबर तक कुल 73.83 लाख जीएसटीआर 3बी रिटर्न दाखिल हुए।

IGST से CGST के लिए 20,642 करोड़ का हुआ निपटान
सरकार ने आलोच्य अवधि में आईजीएसटी में से सीजीएसटी के लिए 20,642 करोड़ रुपए का और एसजीएसटी के लिए 13,971 करोड़ रुपए का निपटान किया। नियमित निपटान के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की कुल वसूली अक्टूबर 2019 में सीजीएसटी से 38,224 करोड़ रुपए और एसजीएसटी से 37,645 करोड़ रुपए रही।