अंडर-डिस्प्ले कैमरे वाला Vivo Z1 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

1042

नई दिल्ली। चीन की कंपनी वीवो (Vivo) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Z1 Pro लॉन्च कर दिया है। Vivo Z1 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है। यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 16,990 रुपये है।

जबकि 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 17,990 रुपये है। Vivo Z1 Pro स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा। यह स्मार्टफोन 11 जुलाई से फ्लिपकार्ट और Vivo.com पर मिलेगा। यह स्मार्टफोन सोनिक ब्लू, सोनिक ब्लैक और मिरर ब्लैक इन कलर में मिलेगा।

स्मार्टफोन में दिया गया है डेडिकेटेड AI बटन
Vivo Z1 Pro स्मार्टफोन में पंच होल कैमरे के साथ 6.53 इंच का IPS LCD FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है। यह भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है जो कि स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर से पावर्ड है। Vivo Z1 Pro स्मार्टफोन को तीन वेरियंट में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम+64GB स्टोरेज, 6GB रैम+64GB स्टोरेज और 6GB रैम+128GB स्टोरेज के वेरियंट में आया है। इस स्मार्टफोन में डेडिकेटेड AI बटन दिया गया है।

फोन के बैक में लगे हैं तीन कैमरे
अगर कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। यानी, स्मार्टफोन के बैक में 3 कैमरे लगे हैं। Vivo Z1 Pro के बैक में 16 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही, स्मार्टफोन के बैक में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा आर्टिफिशल इनेबल्ड पोट्रेट शॉट्स ले सकता है।

फोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी
Vivo Z1 Pro स्मार्टफोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9.0 Pie पर चलता है। इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है, जिससे आप दूसरे डिवाइसेज चार्ज कर सकते हैं। वीवो की Z सीरीज ऑनलाइन-ओनली सीरीज होगी। इस सीरीज के स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से Flipkart पर बेचे जाएंगे।